Pages

Friday, August 31, 2018

VIDEO: जब सड़क पर उतरा हजारों बतखों का काफिला...

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से तेलंगाना के वारंगल जाने वाली सड़क पर एक साथ इतनी सारी बतखों को जिसने भी देखा भौचक्का रह गया. बतखों की संख्या भी कोई दो,चार, पचास या सौ नहीं बल्कि 10,000 से ज्यादा थी. दरअसल, नेल्लोर में रहकर इन बतखों को पालने वाले परिवारों को पिछले काफी समय से बतखों के लिए दाना-पानी समस्या पेश आ रही थी. इसी के चलते बतखों को तेलंगाना के वारंगल में शिफ्ट किया जा रहा है. सड़क पर चल रहे हजारों बतखों को देखना लोगों के लिए हैरान करने वाला था. इतनी बड़ी संख्या में बतखों को देखकर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई और बतखों को जाने के लिए रास्ता दिया. रास्ते में जहां भी पानी से भरे पोखर मिले बतखों ने वहां पानी में खूब अठखेलियां की और फिर चल दीं अपनी मंजिल की ओर.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2N1bp3e

No comments:

Post a Comment