टीवी पर शानदार टीआरपी हासिल कर चुके सुपरनेचुरल शक्तियों पर आधारित शो 'नजर' में इन दिनों अजीबो-गरीब ट्विस्ट चल रहा है. राठौर परिवार में नन्हा मेहमान आ गया है, पिया और अंश के बच्चे का घर में गृह प्रवेश हुआ है. पिछले काफी एपिसोड में दिखाया जा रहा था कि मोहना पिया के पीछे पड़ी थी, इसलिए प्रगेनेंट पिया को सबसे छुपा कर किसी सीक्रेट जगह पर रखा गया था. सभी को डर है कि इस पर किसी की बुरी नजर न पड़ जाए. तभी सबको पता चलता है कि चुडैल 'दिलरुबा' को बच्चे की भनक लग गई और वो दरवाजे पर आ गई है. क्योंकि पहले दिलरुबा ने पिया को बचाने में मदद की थी इसलिए अंश उसे अंदर आने देता है. बच्चे के साथ खेलकर दिलरुबा इतनी खुश हो जाती है कि बच्चे को जंगल ले जाना चाहती है. हालांकि अंश उसे ये कहकर रोक लेता है कि वो घर में रह कर बच्चे के साथ खेल सकती है. मालूम होता है कि अंश का ये फैसला घर में कई मुसीबतें लेकर आने वाला है.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2TX9YCZ
No comments:
Post a Comment