बागपत में दिनदहाड़े अपहरण की वारदात सामने आई है जहां स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाश ट्रांसपोर्टर को कार में डालकर ले गए. पूरी वारदात हाइवे किनारे होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना कोतवाली बागपत क्षेत्र के NH 709 दिल्ली यमुनोत्री की है. दरअसल ट्रांसपोर्टर साजिद हाइवे पर किसी काम से आया था. इसी बीच स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे जिनमें कुछ लोग पुलिस की वर्दी में थे. ये बदमाश साजिद को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए. सूचना मिलने पर जब परिजनों ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसी जानकारी होने से इनकार कर दिया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है और किसी भी क्रिमनल हिस्ट्री से इंकार किया है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2FAXOtB
No comments:
Post a Comment