हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवी बस स्टैंड पर उस समय सब हैरत में पड़ गए जब बस स्टैंड पर एक अकेली महिला ने बस के चालक व परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए. महिला को बस अड्डे पर खड़े कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास भी किया, मगर महिला इतने क्रोध में थी और बार—बार यही कह रही थी उन्होंने मेरे पति को क्यों मारा? जब महिला को कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो महिला ने कहा कि जो बीच में आएगा उसका भी अंजाम अच्छा नहीं होगा. महिला अपने पति के साथ हुई बदसलूकी से इतने गुस्से में थी कि क्रोध में महिला मारपीट करने के बाद बस की चालक सीट पर बैठ गई. यह हाई प्रोफाइल ड्रामा लगभग ढेड़ घंटा चला. मौके पर पुलिस ने आकर बस से महिला को उतारा और दोनों पक्षों में बाद में थाने में समझौता हो गया है.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2UU9ddT
No comments:
Post a Comment