अमेरिका में नस्ली हिंसा (Racial Violence) फिर भड़की है. अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के पुलिस अत्याचार के कारण मारे जाने (George Floyd Killing) के बाद मई और जून में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नारे के तहत भारी विरोध प्रदर्शन पूरी तरह थमे नहीं थे, कि कुछ ही दिन पहले एक और अश्वेत जैकब ब्लेक (Jacob Blake) पर पुलिस फायरिंग की गई. इसके बाद फिर विरोध (Anti Racial Protest) तेज़ हैं. अमेरिका में नस्ली भेदभाव (Racial Abuse in US) के चलते हिंसक प्रदर्शनों का इतिहास पुराना है. पिछले 100 सालों में यानी 'रेड समर' के बाद से अब तक नस्ली हिंसाओं की जो ऐतिहासिक घटनाएं अमेरिका में हुईं, उन्हें जानिए और उनके माध्यम से समझिए कि क्या कुछ बदलाव हो सका!
from Latest News अमेरिका News18 हिंदी https://ift.tt/2D7Na0c
No comments:
Post a Comment