Pages

Tuesday, August 24, 2021

On This Day: 16 छक्कों की मदद से ठोक दिये 254 रन, ऐसी बल्लेबाजी देख दुनिया रह गई थी दंग

On This Day in 1995: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) ने आज ही के दिन काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशर (Gloucestershire) की तरफ से खेलते हुए ग्लेमोर्गन (Glamorgan) के खिलाफ एक मैच में 206 गेंद पर नाबाद 254 रन की पारी खेली थी. 20 साल के सायमंड्स ने इस पारी में पूरे 16 छक्के लगाए थे. उन्होंने 123 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उन्होंने मैच की दूसरी पारी में भी 4 छक्के उड़ाए. यानी मैच में कुल 20 छक्के उनके बल्ले से निकले थे.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3msY98T

No comments:

Post a Comment