Pages

Saturday, October 30, 2021

दिल्‍ली की 10 बड़ी खबरें: Delhi-NCR में लगातार पांचवें दिन सांस लेना मुश्किल, गाजियाबाद में बिगड़े हालात

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में लगातार पांचवें दिन वायु गुणवत्ता (Air Quality) 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ने का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पराली जलाए जाने का दिल्ली के पीएम2.5 प्रदूषण में 12 प्रतिशत योगदान रहा है. शनिवार को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में हालात खराब रहे तो रविवार को ये और भी बिगड़ गए हैं. दिल्‍ली के अधिकांश इलाकों में सांस लेना मुश्किल है, तो यूपी के गाजियाबाद के लोनी में एक्‍यूआई 370 के पार है. वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हालात खराब हैं. यही नहीं, आने वाले दिनों में पराली के साथ पटाखे और बढ़ती ठंड से दिल्‍ली-एनसीआर की हवा में और जहर घुलने की संभावना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2ZCrIvP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment