Pages

Tuesday, November 30, 2021

करीना सेट पर अभिषेक बच्चन को बुलाती थीं जीजू, करिश्मा कपूर को बहू बनाने की जया ने दे दी थी रजामंदी

खुद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को अपनी बहू बनाने का ऐलान सबके सामने कर दिया था. अमिताभ बच्चन के बर्थडे के खास मौके पर सबकी मौजूदगी में जया ने अपने हाथ में माइक थाम करिश्मा कपूर का परिचय अपनी होने वाली फैमिली मेंबर यानी बहू के रुप में करवाया था. जया ने कहा था कि ‘आज बच्चन और नंदा फैमिली यहां पर एक और फैमिली को अपने ग्रुप का हिस्सा बनाने जा रहा है, और वह है कपूर फैमिली. इसके बाद करिश्मा जया और अभिषेक के पास मंच पर सकुचाई और शर्माई सी खड़ी हो गई थीं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3G3easw

No comments:

Post a Comment