Pages

Wednesday, January 5, 2022

AR Rahman B’day Spl: एआर रहमान को जब मंच पर सलमान खान ने कहा था औसत दर्जे का संगीतकार, दिलचस्प है किस्सा

Happy Birthday AR Rahman: म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान आज अपना 55वां बर्थडे  (AR Rahman Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट म्यूजिक (AR Rahman Hits Music) दिए हैं. रहमान ने कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किए हैं. संगीत उन्हें विरास में मिला है. उनके पिता भी एक संगीतकार थे. वैसे तो रहमान बेहद शांत स्वभाव के हैं. विवादों से दूर ही रहते हैं. मगर सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें एक बार ‘औसत दर्जे का संगीतकार’ (Average Music Composer) का था, जिस पर खूब हंगामा हुआ था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3pWxIcU

No comments:

Post a Comment