Pages

Wednesday, March 30, 2022

फ्रांस में मिला कई फीट लंबा 'सांप का कंकाल', जांच करने पर पता चला हैरान करने वाला सच- VIDEO

Viral Video: फ्रांस में एक विशाल 'साँप का कंकाल' मिलने से लोग हैरत में पड़ गए हैं. द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, @googlemapsfun नाम का एक टिकटॉक अकाउंट गूगल मैप्स को एक्सप्लोर करते हुए मिली चीजों के वीडियो शेयर करता है. 24 मार्च को इस अकाउंट ने फ्रांस के तट पर एक सांप जैसी विशालकाय वस्तु का वीडियो शेयर किया. लेकिन स्नोप्स द्वारा वायरल क्लिप की जांच में पाया गया कि 'सांप कंकाल' वास्तव में एक "बड़ी, धातु की मूर्ति है जिसे ले सर्पेंट डी'ओशन के नाम से जाना जाता है. मूर्तिकला फ्रांस के पश्चिमी तट पर स्थित है और इसकी लंबाई 425 फीट है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/K5D4Qxw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment