Pages

Saturday, April 2, 2022

Grammys 2022 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए रिकी केज, तो 'इंडिया' को हुआ प्राउड, जानें पूरी डिटेल

'डिवाइन टाइड्स' (Divine Tides) के लिए रिकी केज (Ricky Kej) और स्टीवर्ट कोपलैंड ग्रैमी अवॉर्ड (Grammys 2022) के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इस एल्बम में 9 गाने और 8 म्यूजिक वीडियोज हैं जिन्हें भारतीय हिमालयों की सुंदरता से लेकर स्पेन के बर्फीले जंगलों तक, फिल्माया गया है. बता दें कि रिकी केज ने 2015 में एल्बम 'विंड्स ऑफ संसार' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. यह एल्बम महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्शों पर बेस्ड है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/t42Hzk8

No comments:

Post a Comment