मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करेंगे. करीब 12,600 करोड़ की लागत से यह मेट्रो लाइन तैयार हुई है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी मेट्रो की सवारी भी करेंगे. पीएमओ के मुताबिक दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए करीब 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी ई-दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है. इन लाइनों का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में किया था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/oEyxV5G
via IFTTT
No comments:
Post a Comment