Pages

Wednesday, April 19, 2023

लीजेंड एक्टर के कहने पर गोविंदा ने छोड़ दीं 20 फिल्में, 16 दिनों तक सो नहीं पाए, जाना पड़ा था बार-बार अस्पताल

90 के दशक में गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड पर राज किया करते थे. ये वो समय था जब गोविंदा एक सुपरस्टार बनकर ऊभरे थे. फैंस गोविंदा की फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड रहते थे. उनकी फिल्में हिट की गारंटी होती थी. उस दौर में एक्टर का हिंदी सिनेमा में बोलबाला हुआ करता था. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब गोविंदा ने एक लीजेंड के कहने पर एक झटके अपनी 20 फिल्में छोड़ दी थी. आइए जानते हैं कौन थे वो बॉलीवुड के महान शख्स जिनके कहने पर गोविंदा ने इतना अहम फैसला लिया था. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/jXO3Yir

No comments:

Post a Comment