मुंबई. 'हम तुम्हें वो मौत देंगे, जो ना किसी कानून की किताब में लिखी होगी और ना ही कभी किसी मुजरिम ने सोची होगी', 'अपना तो उसूल है पहले लात, फिर बात, उसके बाद मुलाकात'. ये डायलॉग पढ़कर ही आप समझ गए होंगे कि हम किस बात की फिल्म की बात कर रहे हैं. 1993 में आई इस फिल्म ले सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया था और इस फिल्म में राज कुमार अहम किरदार में नजर आए थे. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी राज कुमार की वजह से दो बड़े कलाकारों ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. आइए, बताते हैं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Z8ImHFy
No comments:
Post a Comment