Pages

Friday, February 2, 2024

फिल्म के सेट से शुरू हुई लवस्टोरी, पर्दे से असल जिंदगी में बन गई बेमिसाल जोड़ी

फरवरी का महीने प्रेमी जोड़ों के लिए चेहरे पर मुस्कान लेकर आता है. पहले ही हफ्ते से प्रेम के इजहार के 15 दिन काफी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों में कपल्स की अपने पार्टनर से खास उम्मीदें भी होती हैं. बॉलीवुड में भी कई जोड़ियां ऐसी हैं जिनकी लवस्टोरी तमाम युवाओं के लिए मिसाल है. इनमें सबसे पहली और सबसे सफल लवस्टोरी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आती है. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लवस्टोरी की शुरुआत फिल्म गुड्डी के सेट से शुरू हुई थी.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/c3BHxOA

No comments:

Post a Comment