Pages

Saturday, March 1, 2025

पिता बनाना चाहते थे दर्जी, बेटा बन गया बॉलीवुड का खूंखार विलेन स्टार

नई दिल्लीः फिल्मों में जितना महत्व हीरो का होता है, उतना ही खास रोल एक विलेन का भी होता है. फिल्म में विलेन न हो तो कोई हीरो नहीं बन सकता, लिहाजा पर्दे पर दोनों ही किरदार एक सिक्के के दो पहलू हैं. इस आर्टिकल मेंहम एक विलेन स्टार के बारे में ही बात कर रहे हैं, जो अपनी खलनायिकी के जरिए ही पहचाने जाते हैं. लेकिन एक दौर था जब उसके पिता उसे एक टेलर बनाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था तो वो पर्दे पर एक्टिंग कपने लगा. और अब उस विलेन स्टार की बेटी भी पर्दे पर राज कर रही हैं.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/x70eT9O

No comments:

Post a Comment