बॉलीवुड में 90 के दशक में म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया. इन फिल्मों पर दर्शकों ने भी खूब प्यार बरसाया. 90 के दशक में संगीतकार नदीम-श्रवण और गीतकार समीर की तिकड़ी ने हर जवां दिल को मुहब्बत करना सिखाया. हर जवां दिल को धड़काया. गीतकार समीर ने आम युवाओं के जज्बातों को गीतों में पिरोया. हर जवान लड़के-लड़की को यही लगा कि उसके जज्बात, उसकी भावनाएं इस गाने में है. एक बार तो समीर के गाने की एक लाइन को सुनकर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इतने खुश हुए कि अपना पर्स उन्हें दे दिया. पर्स के पूरे पैसे दे दिए. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा.....
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/DGeIwE7
No comments:
Post a Comment