Pages

Friday, November 14, 2025

Tere Ishk Mein Trailer: 3 मिनट 22 सेकंड के ट्रेलर में दिखा धनुष का इंटेंस लव

मुंबई. धनुष और कृति सैनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत कृति सैनन के किरदार मुक्ति से होती है, जिन्हें धनुष के किरदर फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया जाता है. शंकर, मुक्ति का एक्स है.फिर दोनों की स्टोरी फ्लैशबैक में जाती है. शंकर कॉलेज स्टुडेंट हैं और एक दबंग की तरह व्यवहार करता है. लोगों से लड़ाई झगड़ा करता है, जबकि मुक्ति इंटेलीजेंट लड़की है. एक लड़ाई के दौरान शंकर की मुलाकात मुक्ति से होती है. मुक्ति, शंकर को सुधारने का फैसला करती है और फिर दोनों की लव स्टोरी होती है. इस लेकिन अचानक से सब बदलता है. शंकर, मुक्ति से प्यार करता है, लेकिन मुक्ति किसी और से शादी करने जाती है. धनुष का किरदार शंकर काफी अग्रेसिव नजर आता है. कृति को शराब-सिगरेट पीते हुए देखा जाता है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग और पूरी कहानी, तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगी. यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/pUBzR1N

No comments:

Post a Comment