Pages

Wednesday, December 31, 2025

वो 3 फिल्में, जिनका सुपरहिट गाना हुआ बैन, तीनों मूवी ने मचाया तहलका

Bollywood Most Double Meaning Songs in Blockbuster Movies : बॉलीवुड फिल्में में म्यूजिक के प्रति दीवानगी का एक अलग ही आलम रहता है. जिस फिल्म का म्यूजिक जितना सुपरहिट होगा, उस मूवी के बॉक्स ऑफिस पर चलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है. कई सुपरहिट फिल्मों की पहचान ही सिर्फ गानों से होती है. रेडियो-टीवी-रील्स पर जैसे ही गाना बजता है, लोगों के मन में फिल्म का नाम और उसके सीन उभरने लगते हैं. कई बार किसी फिल्म का गाना वैसे तो बहुत पॉप्युलर होता है, फिर भी ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती जैसे रेडियो चैनल से नहीं बजाया जाता. तीन फिल्मों के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. इन तीन फिल्मों का बेहद पॉप्युलर एक सॉन्ग इतना बदनाम हुआ कि उसे कई जगह बैन किया गया. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं....

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/nPUhD5E

No comments:

Post a Comment