Pages

Thursday, November 29, 2018

आठ लाख रुपये की एक दुकान के दस्तावेज बनवाए करीब 2 लाख रु. में

सूरत की एक व्यवसायी ने अपनी दुकान के दस्तावेज बनवाने में 1.81 लाख रुपये खर्च कर दिए. उसने ये दस्तावेज हीरे, सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं से 4 महीने में तैयार करवाए हैं. अमेरिकन डाइमंड से तैयार करवाए गए इस 200 पेज के दस्तावेज को बनाने में 2 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मालिकिन गीता चांडाक को उम्मीद है कि गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिंका बुक में भी उन्हें इसके लिए स्थान मिल सकेगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2FGDiv1

No comments:

Post a Comment