Pages

Friday, November 30, 2018

Hockey World Cup Opening Ceremony 2018 में शाहरुख खान को याद आए वो '70 मिनट'

27 नवंबर 2018 को हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हुआ. इसकी शुरुआत एक शानदार कार्यक्रम से जहां ए.आर.रहमान, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान जैसे नामी सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. लेकिन अपने किंग खान ने एक ऐसा काम किया 'हॉकी' की फील ही आ गई. दरअसल शाहरुख खान ने यहां अपनी फिल्म 'चक दे' का फेमस डायलॉग 'ये 70 मिनट' सुनाया. इसकी शुरुआत करते ही पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2r9ZJyr

No comments:

Post a Comment