2019 चुनाव से ऐन पहले अपने छठे बजट में मोदी सरकार ने फ्रंट फूट पर खेलते हुए जमकर सिक्सर लगाने की कोशिश की है. किसानों से लेकर कामगारों तक और मिडिल क्लास से लेकर मजदूरों तक.. सबको भरपूर तोहफा दिया गया है. सबसे ज़्यादा ज़ोर किसानों पर रहा है क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार छोटे किसानों को minimum income देने का ऐलान हो गया है. लेकिन राहुल गांधी कह रहे हैं कि किसानों के साथ मज़ाक किया गया है. तो उधर NDA नेता खुलकर ये कह रहे हैं कि ये बजट विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक है. सवाल है क्या चुनावी साल में ये बजट बीजेपी पर बोट बरसाने वाला साबित होगा.. इसी पर होगी देश की सबसे बड़ी बहस. क्या विपक्ष का बिगड़ेगा 'वोट बजट'?
from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2MJ1zAf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment