चंपावत जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर चौहान ने मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है. सीमान्त के दूरस्थ गांव से लेकर मुख्यालय तक वोटर को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने एक गाना बनाकर उसे सोशल मीडिया में रिलीज़ कर दिया है. डीएम का यह गाना सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है. यही नहीं डीएम ने जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिवावकों मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एक पत्र भी लिखा है. बता दें कि ज़िलाधिकारी रणवीर चौहान को स्कूल के ज़माने से ही संगीत से प्रेम है और गाने में सुना जा सकता है कि उनकी आवाज़ कितनी अच्छी है. बता दें कि इससे पहले हरिद्वार के डीएम दीपक रावत भी मतदाताओं को जागरुक करने के लिए गाना रिलीज़ कर चुके हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2FCekLg
No comments:
Post a Comment