Pages

Wednesday, October 27, 2021

कर्नाटक : मछुआरों ने पकड़ी 1200 किलो की अनोखी मछली, पर उसे पानी में वापस छोड़ना पड़ा, जानें क्‍यों

कर्नाटक (Karnataka) के मंगलूरु शहर के मछुआरों के जाल में 1200 किलो की मछली जब फंसी तो वे बेहद खुश हुए, लेकिन जब उन्‍हें पता चला कि यह दुर्लभ और विलुप्‍त हो रही व्हेल शार्क (Rare and extinct whale shark) है तो उन्‍होंने इस समुद्र में वापस छोड़ दिया. मछुआरों को इसके लिए डेढ़ लाख रुपए मूल्‍य का अपना जाल भी काटना पड़ा. हालांकि वे इस बात से खुश हैं कि उन्‍होंने इस खास मछली को बचाया, जो अब बहुत कम संख्‍या में मौजूद हैं. सेंट्रल मरीन फ़िशरीज रीसर्च इन्स्टिच्यूट के निदेशक डॉक्टर प्रतिभा रोहित ने इस घटना पर ख़ुशी ज़ाहिर की. मछुआरे विरले ही इस प्रजाति के 200 किलो से कम वजन वाली मछली को पकड़ते हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3ClfmWF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment