Pages

Tuesday, October 26, 2021

इलाज में कमी से मरीज की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने श्रम मंत्रालय को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक बयान में कहा कि उसने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है कि वह ईएसआई सुविधा के तहत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण मारे गये व्यक्ति के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की मौद्रिक राहत की सिफारिश क्यों न करे? लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गयी थी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एनएचआरसी ने कहा कि नोटिस मंत्रालय के सचिव को भेजा गया है और उन्हें मामले की जांच करने तथा पूर्ण ब्योरे के साथ एक रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3nyU3ea
via IFTTT

No comments:

Post a Comment