Pages

Tuesday, November 16, 2021

नौसेना का अगले 10 साल में 170 वॉरशिप फोर्स बनने का लक्ष्‍य, चीन-पाकिस्‍तान को कड़ी चुनौती

Indian Navy: नौसेना की ताकत तब और बढ़ जाएगी जब 21 नवंबर को इसे विशाखापट्टनम क्‍लास गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रॉयर मिलेगा. यह पूरा प्रोजेक्‍ट 35 हजार करोड़ रुपये का है. नौसेना को 25 नवंबर को कलवरी क्‍लास स्‍कॉर्पीन सबमरीन भी मिलेगी. यह 23 हजार करोड़ का प्रोजेक्‍ट है. वेला कलवरी श्रेणी की चौथी पनडुब्बी है. ये दोनों मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में बनाए गए हैं. इन्हें बल में शामिल किए जाने संबंधी कार्यक्रम मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में होंगे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/30BUixI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment