Puppies Deaths by Monkeys in Maharashtra Village: रेंज वन अधिकारी अमोल मुंडे ने कहा कि बंदर पिल्लों को ले जाते थे, जो उनकी 'आदत' थी. उन्होंने कहा, ‘‘वे पिल्लों को छतों या ऊंचे पेड़ों पर रखते थे. पिल्ले ऐसी जगहों पर जीवित नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें वहां भोजन या पानी नहीं मिलता. यदि कोई पिल्ला इन दो बंदरों से भागता था तो वह ऊंचाई से गिरकर मर जाता था. लावूल गांव में बंदरों द्वारा ले जाये जाने के बाद पिल्लों की मौत की 3 से 4 घटनाएं सामने आयी हैं.’’
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3qbUZGQ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment