डॉ. बिभु प्रकाश स्वैन, डॉ. रमानी रंजन स्वैन जैसे अलग-अलग नाम रखने वाला रमेश भले ही एक चिकित्सक ना हो, लेकिन पहली पत्नी से उसके तीनों बच्चे चिकित्सक हैं और विदेश में रहते हैं. रमेश की दूसरी पत्नी चिकित्सक हैं और प्रयागराज में रहती हैं. एसीपी संजीव सतपथी ने कहा कि उसने दोस्ती की चाहत रखने वाली महिलओं को ठगा. उन्होंने बताया कि जिन महिलओं को उसने अपने जल में फंसाया उनमें आईटीबीपी की एक कमांडेंट, शिक्षिकाएं और दिल्ली उच्च न्यायालय की वकील तक शामिल हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GoZx8TU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment