Pages

Sunday, February 27, 2022

मसाबा गुप्ता को पापा विवियन रिचर्ड्स के साथ बिताए पलों की आई याद, बोलीं- 'इंग्लैंड, अफ्रीका, हर जगह गए'

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) की बेटी हैं. वे अक्सर अपने डैड के साथ बिताए खास पलों का जिक्र करती हैं. मसाबा गुप्ता ने अब बताया है कि उन्होंने बचपन में डैड विवियन रिचर्ड्स के साथ दुनियाभर की यात्रा की थी. बता दें कि उन्हें अपने नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' के दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार है, जिसमें उनकी मां नीना गुप्ता भी हैं. पहला सीजन अगस्त 2020 में दिखाया गया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/BtkpLNP

No comments:

Post a Comment