बचपन से ही संगीत में रुचि रखने वाले सुदीप जयपुरवाले (SUDEEP JAIPURWALE) संगीतकारों के प्रसिद्ध परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सगींत में उनकी प्रतिभा ने ही उन्हें मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (PS-1) में गीत "देवरालन नाच" गाने का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी है. एआर रहमान द्वारा रचित और महबूब द्वारा लिखे गए इस गीत को सुदीप ने अपनी आवाज से सजाया है. 9 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला पॉप सॉन्ग गाया था. सुदीप ने एआर रहमान के साथ काम करने का अपना शानदार अनुभव भी शेयर किया है.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Hey8Rfa
No comments:
Post a Comment