South Tura Election 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 (Meghalaya Assembly Elections) के परिणाम सामने आने में बस अब कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर सियासत सुलग रही है. यहां मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (CONRAD KONGKAL SANGMA) चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर उन्हें बीजेपी और कांग्रेस से तो टक्कर मिल ही रही है साथ ही अपने परिवार के ही और इस क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले मुकुल संगमा से भी कड़ी चुनौती है जो इस बार ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले टीएमसी में शामिल होकर पार्टी को जिताने की मुहिम चला रहे हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/HsdfRPk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment