Pages

Friday, May 12, 2023

VIDEO: 'जमीन बेच कर तुमको मोटरसाइकिल दूं', दहेजलोभी दामाद पर ससुर ने की चप्पलों की बारिश

Viral video of groom beating: दहेज लोभियों को एक सख्त मैसेज देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ससुर जी नाराज होकर दमाद को चप्पल निकाल कर पीटते हुए दिख रहे हैं. इसमें ससुर कहते दिखे, 'हम जमीन बेच के तुमको मोटरसाइकिल दिलाएं..' दामाद की ओर से मोटरसाइकिल मांगे जाने के बाद दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हो गई और इसके बाद दामाद की चप्पलों से पिटाई होने लगी. वीडियो को IPS अधिकारी @ipsvijrk ने ट्विटर पर शेयर किया है, इसमें उन्होंने दहेज की खिलाफत तो की, लेकिन तरीके पर ऐतराज जताया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/RJ38WV7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment