Pages

Sunday, June 18, 2023

डयरकटर न 1 फलम म झक दय पर करयर 4 बर रचई थ शद मव न रच ऐस इतहस आज तक नह टट रकरड

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे दिलीप कुमार की सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात की जाएगी तो मुगल ऐ आजम का नाम सबसे पहले आएगा. हिंदी सिनेमा इतिहास में चंद फिल्मों ने समय के पहिये को मात दी है, 1960 में आई मुगल ऐ आजम ऐसी ही एक शानदार फिल्म है. ये फिल्म जितनी सिनेमा जगत में प्रसिद्ध है उतनी ही दिलचस्प इसे बनाने वाले सिरफिरे डायरेक्टर की भी है. ऐक ऐसा डायरेक्टर जिसने इस फिल्म को बनाने के लिए अपने करियर की बाजी लगा दी. हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर के आसिफ की. के आसिफ ने अपने करियर में महज 2 ही फिल्में बनाईं हैं. जिनमें से एक ने उन्हें सिनेमा के वजूद तक अमर कर दिया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/CDqs0Nv

No comments:

Post a Comment