Pages

Saturday, December 30, 2023

शराब, तेज म्यूजिक और भगवान ..., गोवा के सनबर्न फेस्टिवल को लेकर कई शिकायतें

Goa Sunburn Festival: गोवा में सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल गलत कारणों से चर्चा में है. आरोप है कि इस म्यूजिक फेस्टिवल में आयोजकों ने भगवान शिव की तस्वीरों का 'गलत' इस्तेमाल किया. यह कहा गया कि लोग शराब पी रहे थे और स्क्रीन पर भगवान शिव की तस्वीर के साथ तेज संगीत पर नाच रहे थे. इससे 'सनातन धर्म' को ठेस पहुंची. इसके बारे में पुलिस महानिदेशक को फोन किया गया था और मांग की गई थी कि सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. कांग्रेस नेता विजय भिके ने शुक्रवार रात सनबर्न फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ मापुसा में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/BtyQale
via IFTTT

No comments:

Post a Comment