मुंबई. शक्ति कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित विलेन में से 1 माने जाते हैं. शक्ति कपूर ने 90 के दशक से लेकर अब तक कई नेगेटिव किरदारों से Badboy की इमेज बना ली है. दमदार एक्टिंग, भर्राटेदार आवाज और गहरा लुक उन्हें पर्दे पर विलेन के रूप में खूब निखारते हैं. लेकिन कॉलेज के दिनों में शक्ति कपूर भी रैगिंग से थर्राया करते थे. इतना ही नहीं पहले ही दिन रैगिंग के डर से शक्ति कपूर का कॉलेज में हलक सूख गया था. शक्ति कपूर ने खुद इस किस्से का खुलासा किया था. बॉलीवुड स्टार रहे मिथुन चक्रबर्ती भी इस किस्से के गवाह हैं.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/fFJUl9h
No comments:
Post a Comment