Pages

Monday, January 1, 2024

पहले घुटनों के बल बैठे, फिर निकाली रिंग और कर दिया प्रपोज, वायरल है वीडियो

अरबाज खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड शूरा से शादी रचा ला है. अरबाज खान ने दूसरी बार शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है. शादी सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रही. अब अरबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अरबाज खान शूरा को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. अरबाज खान पहले घुटनों के बल बैठते हैं और फिर हाथ में रिंग निकालकर शादी के लिए प्रपोज करते हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/s4F39db

No comments:

Post a Comment