Pages

Sunday, May 26, 2024

15 साल से हनी सिंह-बादशाह के बीच क्यों थी तकरार? रैपर ने कॉन्सर्ट में बताई वजह

Badshah and Yo Yo Honey Singh: बादशाह और हनी सिंह के बीच आपसी रंजिश जगजाहिर थी. बादशाह ने कुछ महीनों पहले हनी सिंह का नाम लिए बगैर उनके 'कमबैक' पर तंज कसा था, तब हनी सिंह के फैंस ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया था. दोनों की सालों पुरानी रंजिश सबके सामने आ गई थी. बादशाह ने जब हनी सिंह के साथ 15 साल पुराने बैर को खत्म करने का ऐलान किया है, तो फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं. आइए, जानते हैं कि बादशाह ने हनी सिंह के साथ अपने मतभेद पर क्या कहा.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/eyp5Xuw

No comments:

Post a Comment