Pages

Friday, May 3, 2024

राइटर ने कलेजा काट लिखा गीत, 25 साल से लोगों ने दर्द भरे गाने पर जमकर किया...

मुंबई. पंजाबी सिंगर 'सुखबीर सिंह' (Sukhbir singh) का 1999 में रिलीज हुआ गाना 'इश्क तेरा तड़पावे' रिलीज हुआ था. इस गाने को पूरे 25 साल हो गए हैं और आज भी इसका जलवा बरकरार बना हुआ है. सुखबीर सिंह आज भी इस गाने से पैसे कमा रहे हैं. इस एल्बम के रिलीज होते ही लोगों ने इस पर खूब नाचा. आज भी इस गाने के बोल सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. शादी हो या जश्न का मौका इस गाने के बिना डांस अधूरा सा लगता है. लेकिन खास बात ये है कि इस गाने के बोल काफी उदास करने वाले हैं. गाने के लिरिक्स लिखने वाले सुखबीर सिंह ने अपना कलेजा काटकर एक दुखभरा गीत लिखा था. इसके बाद इस गीत को हिपहॉप स्टाइल में संगीत में पिरोया और बाजार में रिलीज कर दिया. बस देखते ही देखते ही इस गाने की मांग भारत समेत पूरी दुनिया में देखने को मिली.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/TLqbQ5J

No comments:

Post a Comment