सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके के खाफा गांव में 25 घंटे बाद आपरेशन तेंदुआ सफल हुआ. लखनऊ चिड़िया घर की टीम ने करीब 8 घंटे की मशक्क्त के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया. मंगलवार शाम गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था. जिसके बाद से वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पहले प्रयास में तेंदुए को पकड़ने में टीम नाकाम रही जिसके बाद इंजन लगाकर कुएं से पानी बाहर निकाला गया. तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल में मांस का टुकड़ा लगाया जिसको देख तेंदुआ जैसे ही जाल की तरफ लपका, उसमें फंस गया. तेंदुए को बेहोश कर बाहर निकाला गया.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Q9ckwL
No comments:
Post a Comment