बाबर आजम ने विराट कोहली को साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है और खुद नंबर 1 बन गए हैं. बाबर ने इस दौरान 10 पारियों में 474 रन बनाए और उनका औसत 67.71 का रहा. कोहली ने इसी साल 18 पारियों में 1063 रन बनाए हैं जबकि उनका औसत 59.05 का रहा है. आबु धाबी टेस्ट में बाबर ने लगाया शतक (127*). बाबर का ये टेस्ट में पहला शतक. 17वें मैच में लगा पाए पहला टेस्ट शतक.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2By29wR
No comments:
Post a Comment