Pages

Friday, November 2, 2018

मुजफ्फरपुर की अनोखी गौशाला, हर बछड़ा जानता है अपनी मां का नाम

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी गौशाला है जहां गाय का हर बच्चा अपनी मां का नाम जानता है. इसके लिए गौशाला में नवजात बछड़े-बछड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है. जन्म के बाद से ही यहां बछड़े-बछड़ियों को दूध पिलाते समय गाय के नाम से पुकारा जाता है. अपनी मां का नाम पुकारे जाने पर ही बछड़े-बछड़ियां दूध पीने के लिए निकलते हैं. करीब 121 साल पहले मुजफ्फरपुर के गौशाला में ये परंपरा शुरू की गई थी. देवी-देवताओं के नाम के साथ ही इंसान के नाम पर भी गायों का नाम रखा जाता है. गौशाला में बिना बांधे बछड़ों को एक साथ बच्चा वार्ड में रखा जाता है. इन गायों की देखरेख करने वालों का भी मानना है कि कई मायनों में ये पशु आदमी से भी बढ़कर व्यवहार करते हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2qkVuj4

No comments:

Post a Comment