कसौटी जिन्दगी के में अनुराग ने सही समय पर चौका मारा और प्रेरणा-नवीन की सगाई में बड़े ही शातिर तरिके से नवीन बाबू का राज़ खोल दिया. ऐसे में नवीन के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं है लेकिन फिर भी उन्हें पूरा यकीन था कि प्रेरणा उनसे कोई सवाल नहीं करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, प्रेरणा ने भी कर दिए सवाल, अब नवीन क्या करेंगे? लेकिन अचानक नवीन बाबू की पत्नि वहां पहुंची और अनुराग की सच्चाई पर पानी फिर गया. देखिए वीडियो...
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2Q9PhlF
No comments:
Post a Comment