नवादा में एक बार फिर चोरों ने उत्पात मचाया है. ठंड का फायदा उठाते हुए चोरों ने हिसुआ में एक मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. हिसुआ के मेन रोड स्थित खुशी मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने दस लाख रुपये मोबाइल चुरा लिए. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि कुछ बदमाश पहले शटर काटते हैं और फिर दुकान में रखे कीमती मोबाइल चुरा कर फरार हो जाते हैं. दुकानदार को रात में ही अपने पड़ोसी से ताला टूटने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. हिसुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शटर काटते वक्त चोर को चोट लगी होगी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है और इसके मद्देनजर दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2DN2ay7
No comments:
Post a Comment