बिहार के समस्तीपुर में खाना बनाते वक़्त सिलेंडर धमाका होने से लगी आग में तीस से ज़्यादा कच्चे मकान चपेट में आ गए. एक साथ इतने मकानों के जलने से कई लोग बेघर हुए और कुछ मवेशी भी झुलस गए. जिसके बाद पूरी बस्ती आग की लपटों में घिर गई और धुंए ने पूरे इलाक़े को अपनी आगोश में ले लिया. जिस इलाक़े में कभी लोगों की बस्ती हुआ करती थी वो पल भर में राख का ढेर बन गई. दूर-दूर तक नज़र दौड़ाने पर एक भी मकान ऐसा नहीं दिखा जो आग के कहर से बच पाया हो. अपने आशियाने जलने के बाद रोते-बिलखते परिवार अपना बचा हुआ सामान तलाशते नज़र आए. आग लगने की ख़बर मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची फ़ायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काफ़ी देर की कोशिश के बाद क़ाबू पाया.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2DHF9Nb
No comments:
Post a Comment