Pages

Wednesday, December 1, 2021

आखिर ऐसा क्या हुआ कि इटावा में जला दिए गए 5 लाख रुपये के कंडोम...

Etawah;  इटावा मुख्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में महिला अस्पताल के अधीन एमसीएच विंग (MCH Wing) में परिवार नियोजन के लिए पांच लाख मूल्य के कंडोम आए थे. लेकिन मेडिकल अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और कंडोम की एक्सपायरी डेट (Expiry Date) निकल गई. कंडोम (Condom) को समय पर वितरित नहीं किया गया जिससे लाखों का नुकसान हो गया. इस पर मेडिकल अफसरों (Medical Officers) ने मामले को दबाने के लिए कंडोम को परिसर में रखकर जलवा दिया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3d8Zk7v
via IFTTT

No comments:

Post a Comment