Pehli Nazar 1945 Movie Song Sung By Mukesh : अगर आपको हिंदी सिनेमा के पुराने गाने सुनना पसंद है और सिंगर मुकेश की गायकी के दीवाने हैं, तो आपने 1945 की फिल्म 'पहली नजर' का वह पॉपुलर गाना जरूर सुना होगा, जो लोगों के दिलों में ऐसा रच-बस गया कि 75 साल बाद भी वह महफिलों में सुनाया जाता है, लेकिन डायरेक्टर मजहर खान ने गाने को बेकार समझकर फिल्म से निकाल दिया था. बाद में, जब लोगों ने गाना सुना, तो वे इसके दीवाने हो गए. गाना मूवी की असली जान साबित हुआ.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4UwODfn
No comments:
Post a Comment