‘जब तक बैठने को न कहा दिया जाए शराफत से खड़े रहो…ये पुलिस स्टेशन है…तुम्हारे बाप का घर नहीं…’. इस डॉयलॉग के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे कि हम साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' की ही बात कर रहे हैं. अमिताभ और प्राण की जोड़ी ने इस फिल्म को खास बना दिया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए बिग बी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे और 90 लाख रुपये लगाकर कैसे मेकर्स ने करोड़ों कमाए.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8RnQOJF
No comments:
Post a Comment