Pages

Friday, July 28, 2023

निजी क्षेत्रों को होगी लिथियम-परमाणु समेत 6 खनिजों के खनन की अनुमति, लोकसभा में बिल को मंजूरी

Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill 2023: संसद के मॉनसून सत्र में निजी क्षेत्र को लिथियम सहित छह परमाणु खनिजों और सोने तथा चांदी जैसे खनिजों के खनन की अनुमति देने वाले विधेयक को शुक्रवार को लोकसभा की मंजूरी मिल गई. विधेयक में निजी क्षेत्र को 12 परमाणु खनिजों में से छह का खनन करने की अनुमति देने का प्रावधान है. मौजूदा अधिनियम के तहत, सभी 12 परमाणु खनिज राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाओं द्वारा खनन और अन्वेषण के लिए आरक्षित हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/l3KtGNj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment