Pages

Monday, August 14, 2023

कभी लोगों के बाल काटकर कमाते थे पैसे, फकीर ने रखा हाथ और बदल गई किस्मत, फूटी ऐसी आवाज की 3 पीढ़ियां हो गईं दीवानी

हिंदुस्तान के शहंशाह ऐ तरन्नुम के नाम से जाने जाने वाले मोहम्मद रफी ने अपने करियर में 14 भाषाओं में 4 हजार से ज्यादा गानों को अपनी दी है. मोहम्मद रफी बॉलीवुड के सबसे चहेते और पॉपुलर सिंगर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. मोहम्मद रफी की जिंदगी उस फकीर की आवाज से बदल गई जो उन्हें बचपन में काफी आकर्षित लगता था. मोहम्मद रफी ने बचपन में अपने भाई के साथ नाई की दुकान में लोगों के बाल भी काटे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/t4C8Ibi

No comments:

Post a Comment