बिग बॉस में फिनाले की वजह से घर का माहौल बेहद गर्म है. घर के सभी सदस्य अब खुद को बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं. बिग बॉस सीजन-12 का सबसे मजबूत दावेदार दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और रोमिल को माना जा रहा है. श्रीसंत शुरू से ही बिग बॉस के घर में छाए हुए हैं. अब श्रीसंत को लेकर एक ऐसा वीडियो वायरल हो जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि अब सभी लोग सोचने पर मजबूर हैं. श्री कहते हैं 'आपको पता है मैं यहां क्यूं हूं. मुझे विशेष सुविधा के साथ रखा गया है. मुझे कोई पब्लिक ने नहीं बचाया है.' बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ये सवाल उठा था कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान श्रीसंत को फेवर करते हैं.
from Latest News टीवी News18 हिंदी http://bit.ly/2Q8CbUF
No comments:
Post a Comment